Breaking News

बाइक सवार दो चोरों को पुलिस ने दबोचा 

दो तमंचा,तीन कारतूस,एक खोखा व लूट के रुपए बरामद

 कानपुर देहात,07अप्रैल 2025। मंदिर में दर्शन करने आए व्यक्ति की परिसर में खड़ी बाइक पर रखे बैग को चोरी कर भागने वाले बाइक सवार दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। पकड़े गए चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया का एंड्राइड फोन,नगदी,दो तमंचा व कारतूस बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

ग्राम बारासिरोही थाना कल्याणपुर कानपुर नगर निवासी पवन कुमार 4 अप्रैल की शाम शोभन मंदिर दर्शन करने के लिए आए थे। पवन कुमार मंदिर परिसर में बाइक खड़ी करके दर्शन करने के लिए मंदिर के अंदर चले गए थे तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बाइक पर रखे बैग को चोरी कर गायब कर दिया। बैग में पवन कुमार का एंड्रॉयड फोन एवं चार हजार रुपये रखे थे। उक्त मामले में पीड़ित व्यक्ति द्वारा शिवली कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। तभी सर्विलांस टीम को चोरी किए गए मोबाइल की लोकेशन शोभन मंदिर के पास स्थित झील के करीब ललऊपुरवा चौराहे के पास मिली। मोबाइल फोन की लोकेशन मिलते ही पुलिस ने बाइक सवार दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल फोन एवं 21 सौ रुपये,दो तमंचा, तीन जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम सुशील गिहार पुत्र हरिश्चंद्र निवासी महिपालपुर थाना शिवराजपुर एवं दूसरे ने अपना नाम चंदन गिहार पुत्र किशोरी गिहार निवासी मक्का पुरवा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर बताया है। बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में बाघपुर चौकी प्रभारी सनद कुमार उपनिरीक्षक रमाशंकर आरक्षी आलोक तिवारी मुकेश कुमार धीरेंद्र कुमार अरुण कुमार मौजूद रहे। कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों सुशील गिहार एवं चंदन गिहार को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया गया है।साथ ही चोरी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया गया है।

About sunaadadmin

Check Also

दिल्ली से गांजा लाए शिवली में पुलिस के हत्थे चढ़े

कानपुर देहात,14 नवंबर 2024। शिवली कोतवाली ने पुलिस कार सवार दो युवकों को पांच किलो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *