बिठूर महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक, वीर शिरोमणि नानाजी राव पेशवा को समर्पित ‘बिठूर महोत्सव 2025’ के प्रतिभागी कलाकारों को सम्मानित करने के लिए कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुए। इस अवसर पर युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के अंतर्गत 1,302 उद्यमियों को ₹5.42 करोड़ का ऋण तथा 329 नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति-पत्र वितरित करने के साथ ही मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के 127 लाभार्थियों को ₹6.35 करोड़ की सहायता राशि का चेक भी वितरित किए गए।