पाकिस्तान से चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। मंगलवार को अलगाववादियों ने पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही ट्रेन पर गोलीबारी की। और उसे हाइजेक कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक एक उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। कहा कि उन्होंने सुरक्षा बलों सहित ट्रेन से लोगों को बंधक बना लिया है।
Check Also
चीन में भारत की धमक,हाइप 2024 में कानपुर की जया ने गणित पर शोध पत्र किया प्रस्तुत
कानपुर,14 जुलाई 2024। जया अग्निहोत्री आईआईटी दिल्ली से गणित विषय में न्यूमेरिकल मैथड फार हाइपरबोलिक …