Breaking News

दिल्ली से गांजा लाए शिवली में पुलिस के हत्थे चढ़े

कानपुर देहात,14 नवंबर 2024। शिवली कोतवाली ने पुलिस कार सवार दो युवकों को पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाए जा रहे अपराधियों के धर पकड़ अभियान के तहत शिवली थाना प्रभारी हरमीत सिंह,औनहां चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह,दीवान बृजेश कुमार,आरक्षी राज दीप,वैभव व सत्यवीर भेवान बस अड्डे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। उसी समय शिवली की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई पडी। पुलिस को देख कार चालक भेवान से केसरीनिवादा नहर पटरी की तरफ तेज रफ्तार से भगा। पुलिस ने पीछा कर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार के अंदर से पांच किलो अवैध गांजा बरामद किया गया।पकड़े जाने पर कार में चालक की सीट पर बैठे मरहमताबाद गांव निवासी पुष्पेन्द्र सिंह यादव,कार सवार कंजड़डेरा केसरी निवादा गांव के दिलदार से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने उक्त गांजे को दिल्ली से खरीद कर क्षेत्र में सप्लाई कर पैसे कमाने की बात स्वीकार की। पुलिस की तलाशी में तीन मोबाइल फोन व तौलने की इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन भी बरामद की गई है। चर्चा रही कि ज्यादा गांजा पकड़ा गया। हालाकि पुलिस ने इससे इंकार किया है। थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

About sunaadadmin

Check Also

रसूलाबाद में चोरों की धमाचौकड़ी जारी

कानपुर देहात,04 दिसंबर 2024। रसूलाबाद में चोरों की धमा चौकड़ी जारी है। दो दिन पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *