कानपुर देहात,05 नवंबर 2024। रूरा थाना क्षेत्र के रूरा शिवली मार्ग पर कुडरा गांव के पास कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस पलटकर खड्ड में जा गिरी। जिससे बस में सवार सवारियों में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर रूरा पुलिस मौके पर पहुंची। और घायलों को इलाज के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू की है।
Check Also
नामांतरण, वरासत सहित राजस्व वादों के निस्तारण समय पर हो-डीएम
जिलाधिकारी ने की राजस्व कार्यो की समीक्षा, दिए निर्देश कानपुर देहात 08 अप्रैल 2025।जिलाधिकारी आलोक …