कानपुर, 02नवंबर 2024। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कानपुर आगमन पर शनिवार को कानपुर सिविल एयरपोर्ट के एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को 24 घंटे संचालित करने का अनुरोध सांसद रमेश अवस्थी ने किया।जिससे कानपुर से रात में भी उड़ानें उतर और रवाना हो सकें। इस पहल से शहर में कनेक्टिविटी में सुधार होगा।और यात्रियों को अधिक सुविधाएं प्राप्त होगी। साथ ही कैंट में एक आधुनिक स्टेडियम के निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस परियोजना पर त्वरित स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया। सांसद ने बताया कि शहर को खेल-सुविधाओं के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकेगा। यह स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं और खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करेगा।
Check Also
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने की सीएम योगी से मुलाकात
कानपुर,05 अक्टूबर 2024। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर राज्यमंत्री …