शिवली,कानपुर देहात,26अक्टूबर 2024। दीपावली को मनाने पर भ्रम की स्थित बन रही थी।राष्ट्रीय कथा व्यास आचार्य पंडित मनोज द्विवेदी मृदुल जी महाराज ने बताया कि महाबीर पञ्चांग के मतानुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी प्रदोष अमावस्या तिथि मिलने के कारण 31अक्टूबर दिन गुरुवार को ही दीपावली मनाई जाएगी। समस्त विद्वानों की सहमति से निर्णय लिया गया। और सम्पूर्ण भारत वर्ष में 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाई जाएगी श्री गणेश लक्ष्मी पूजन एवं दीपपूजन दीपदान का शुभ मुहूर्त दिन में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए 1बजकर 33 मिनट से 3 बजकर 4 मिनट के बीच में पूजन किया जायेगा। प्रदोष काल का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त स्थिर वृष लग्न 6 बजकर 11 मिनट से 8 बजकर 8 मिनट के मध्य पूजन किया जाएगा। तथा महानिसा में तान्त्रिक पूजा मन्त्र सिद्धि इत्यादि के लिए स्थिर सिंह लग्न में 12 बजकर 39 मिनट से 2 बजकर 53 मिनट के मध्य पूजन किया जाएगा।कुबेर आदि का भी पूजन कर सकते है।
Check Also
बाबा भोले का निवास कैलाश
आओ जाने भोला बाबा के निवास कैलाश पर्वत के बारे में– कैलाश पर्वत 6714 मीटर …