पीएम सूर्य घर के लिए जिले के गांवों का हुआ चयन

कानपुर देहात 14 अक्टूबर 2024।प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत मॉडल सोलर विलेज के चयन के लिये पांच हजार की आबादी वाले गांव चुने गए है। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने बताया कि नवीनतम प्रकाशित जनगणना के आधार पर जिले के 5000 से अधिक जनसंख्या वाले निम्नवत सूचीबद्ध ग्रागों को PMSGMBY के अन्तर्गत अनन्तिम रूप से मॉडल सोलर विलेज के चयन प्रतिस्पर्धा में प्रस्तावित किया गया है।

इन गांवों का किया गया चयन

मॉडल सोलर विलेज योजना अन्तर्गत 5000 से अधिक आबादी के विकासखंड झींझक के राजस्वग्राम रतनपुर खास, किशौरा, मंगलपुर, मलिगांव, बनीपारा महराज, खम्हैला। मैथा ब्लॉक के काशीपुर, बाघपुर, वैरीसवाई, लालपुर शिवराजपुर, बारनपुर कहिजारी। मलासा ब्लाक के बरौर, राजपुर ब्लॉक के रसधान, रसूलाबाद ब्लॉक के असालतगंज, बिरहुन, उसरी, माल का पुरवा, सरवनखेड़ा ब्लॉक के सरवनखेड़ा, फतेहपुर रोशनाई, गजनेर, डेरापुर ब्लॉक के सरगांव बुजुर्ग, अकबरपुर ब्लॉक के बारा, मड़ौली, तिगाई, अमरौधा ब्लॉक के भोगनीपुर, देवराहट, सटटी का चयन अंतिम रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत सूचीबद्ध राजस्व ग्रामों की सूचना सर्वसाधारण के सूचनार्थ प्रकाशित की जा रही है। योजना विषयक अधिक जानकारी के लिये यूपीनेडा वेवसाईट upneda.org.in पर अथवा परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, विकास भवन, अकबरपुर, मो०नं० 9415609050 से प्राप्त किया जा सकता है।

About sunaadadmin

Check Also

डीएम एसपी ने सिकंदरा में सुनी शिकायतें

कानपुर देहात, 05अक्टूबर 2024। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सिकंदरा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *