कानपुर देहात, 02अक्टूबर 2024। दिल्ली हावड़ा रूट के रेलवे ट्रैक पर फिर मिला आग बुझाने वाला सिलेंडर दिल्ली हावड़ा रूट के अंबियापुर रेलवे ट्रैक पर गुजर रही माल गाड़ी के सामने पड़ा मिला है।अग्निशमन गैस सिलेंडर देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर माल गाड़ी को रोका।साथ ही अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पाधिकारियों ने शुरू की जांच, ट्रैक पर मिल सिलेंडर को लिया कब्जे में लिया है।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …