कानपुर देहात 18 सितंबर 2024।शासन के निर्देशों व जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित किया जाता है, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जाती है, जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाता है, अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत रोस्टर के अनुरूप मुख्य विकास अधिकारी अथवा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जाती है, शेष तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा अध्यक्षता किया जाता है, रोस्टर की तिथि पर सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो संपूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किया जाता है। उक्त के क्रम में दिनांक 21.9.2024 को जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में तहसील रसूलाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। वहीं तहसील सिकंदरा में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील मैथा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, तहसील डेरापुर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, तहसील भोगनीपुर में अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
Check Also
सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास
मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …