वकीलों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी


13 अगस्त से तहसीलदार न्यायालय व नायब तहसीलदार न्यायालय का कार्य बहिष्कार कर रहे मैथा तहसील के अधिवक्ता

कानपुर देहात,07 सितंबर 2024। जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम आलोक सिंह को अधिवक्ताओं ने तीसरी बार ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं का निराकरण की मांग की। समस्याओं से समाधान हेतु सदर तहसीलदार अथवा अन्य किसी तहसीलदार को पंद्रह दिनों के लिए सम्बद्ध कर समस्या से निजात दिलाई जाए। डीएम ने अधिवक्ताओं को समस्या हल करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मैथा तहसील में अधिवक्ता पिछले 13 अगस्त से तहसीलदार न्यायालय व नायब तहसीलदार न्यायालय का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार ससमय वादों का निस्तारण नहीं करती हैं। जिससे वादकारी व अधिवक्ता परेशान होते है।

मौजूदा तहसीलदार की कार्यप्रणाली असंतोषजनकअध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,महामंत्री कुलदीप तिवारी
मौजूदा तहसीलदार की कार्यप्रणाली को लेकर लायर्स एसोशिएसन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महामंत्री कुलदीप तिवारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी को दो बार ज्ञापन सौंप समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी। परन्तु समस्याओं का निराकरण न होने पर मैथा तहसील के लायर्स एसोशिएसन के पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को दो दिन का समय देते हुए रिपोर्ट देने की बात कही थी। अध्यक्ष व महामंत्री ने बताया उपजिलाधिकारी द्वारा सही रिपोर्ट प्रेषित नही की गई। जिसके बावत अधिवक्ताओं ने 02 सितंबर को लंबित पत्रावलियों की लम्बी फेहरिस्त के साथ संलग्न कर जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा था। परन्तु तहसीलदार की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ।

प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने दिखाया जोर,बोले हम नही कमजोर
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिंह,रविकांत कमल, उमाकांत त्रिपाठी,राजीव दीक्षित,सच्चिदानंद अग्निहोत्री,सतीश त्रिवेदी, शारदा शंकर शुक्ला, अनुज पाल, जयराम कमल, सौरभ पाण्डेय, रणविजय सिंह, ईशू सिंह, संजीव तिवारी, रविशंकर द्विवेदी, पंकज पाल,संदीप द्विवेदी, आशुतोष सिंह, अंकित द्विवेदी, प्रमोद कुमार, बलीशंकर, पुनीत मिश्रा, महेंद्र, शिवकुमार, आशुतोष पाण्डेय, तेज बहादुर, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, अनिल त्रिवेदी, देवेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र सक्सेना, रामनरेश कमल, अंकित सिंह चन्देल, शिववीर सिंह, वीरेंद्र सिंह सेंगर, गोविंद सिंह सेंगर, जयनारायन राठौर,प्रमोद कुशवाहा,नीरज राजपूत,मुकेश,ज्ञानेश मिश्रा,सलमान, शिवा मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *