कानपुर देहात, 05सितंबर 2024। तेज रफ्तार शिवली कल्यानपुर रोड पर गुरुवार को भारी पड़ी। दो ट्रैक्टर पलट गए। हालाकि कोई घायल नही हुआ। कुछ देर रोड पर आवागमन बाधित रहा। बैरी में पेट्रोल के पास शिवली कल्यानपुर रोड मोड़ पर अनूपपुर की तरफ जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर तालाब में जा गिरा। ग्रामीणों ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दूसरी घटना में दोपहर दो बजे शिवली की तरफ से आ रहा गेहूं लाद कर रनियां जा रहा ट्रैक्टर बैरी में ईट भट्ठे के पास ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई। और बोरे सड़क पर गिर गए। काफी देर तक बड़े वाहन फंसे रहे। छोटे वाहन किनारे से निकलते रहे। पुलिस भी मौके पर पहुंची।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …