रसूलाबाद का नाम बदलकर धर्मनगर करने की मांग,सीएम को भेजा ज्ञापन

कानपुर देहात,30 अगस्त 2024। जिले के प्रसिद्ध कस्बे रसूलाबाद का नाम बदलने की मांग ने जोर पकड़ा है। रसूलाबाद का नाम बदलकर धर्मनगर करने की मांग अधिवक्ताओं ने करते हुए एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को भेजा है। रसूलाबाद तहसील अधिवक्ता संघ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया यहां धर्मगढ़ बाबा का पुराना शिव मंदिर है।समीप में भगवान परशुराम की जन्मस्थली है। नारद मुनि की तपस्थली यहीं समीप में है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री को रसूलाबाद का बदलकर धर्मनगर करने का ज्ञापन भेजा गया है। शीघ्र ही उनसे मिलकर भी मांग की जाएगी।

About sunaadadmin

Check Also

योगी की राज्यमंत्री ने जब चलाया फावड़ा

कानपुर देहात,13 नवंबर 2024। रनियां विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *