सिंचाई विभाग डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने समस्याओं को लेकर शुरू किया आंदोलन

सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ , सिंचाई विभाग ने संघर्ष का किया ऐलान 
बृजबिहारी द्विवेदी।
मैथा कानपुर देहात,25 जुलाई 2024। जूनियर इंजीनियर्स के विभिन्न सेवा संबंधी प्रकरणों को 1वर्ष से लंबित बनाए रखकर प्रताड़ित किए जाने से नाराज़ सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश ने शांति पूर्ण प्रदेश व्यापी संघर्ष कार्यक्रम घोषित किया है। जिसमें 22 जुलाई से 27 जुलाई तक हाथ में काली पट्टी बांध सिंचाई मंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर कर ध्यानाकर्षण किया जायेगा। 30 जुलाई को समस्त जिलों के जिलाधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सिंचाई मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। 07 अगस्त को समस्त राजस्व मंडलों में धरना तथा मंडलायुक्तों के माध्यम से सिंह मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। 22 अगस्त को प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी जनपद सचिव अनुज कुमार पाल ने दी है।

About sunaadadmin

Check Also

डीएम 21 सितंबर को तहसील रसूलाबाद में सुनेगे शिकायतें

कानपुर देहात 18 सितंबर 2024।शासन के निर्देशों व जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में अपर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *