कानपुर देहात-पुलिया क्षतिग्रस्त रोड पर लागू किया गया डायवर्जन

 रायपुर गजनेर से अहिरनपुरवा मार्ग का लघु सेतु  क्षतिग्रस्त अवस्था में होने के दृष्टिगत किया गया डायवर्जन

कानपुर देहात 15 जुलाई 2024।ग्रामीण मार्ग रायपुर गजनेर से अहिरनपुरवा पर एक लघु सेतु अत्यधिक क्षतिग्रस्त अवस्था में है। जिला मजिस्ट्रेट आलोक सिंह ने बताया कि वर्तमान में उक्त लघु सेतु के पियर, एबटमेन्ट एवं स्लैब अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण किसी भी समय दुर्घटना की सम्भावना को देखते हुए उक्त पुल को आवागमन के लिए बन्द कर दिया गया है।

आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग का करे प्रयोग

रायपुर गजनेर से अहिरनपुरवा मार्ग (ग्रा०मा०) पर उक्त पुल के बन्द होने के स्थिति में 04 पहिया वाहनों हेतु रायपुर गजनेर मार्ग के किमी0 5 से निकलने वाले अन्य जिला मार्ग रायपुर गजनेर से फतेहपुर रोशनाई मार्ग के किमी0 4 (फतेहपुर रोशनाई) से दायीं ओर ग्राम पंचायत के अधीन सीसी/खड़ंजा / इण्टरलॉकिंग कुल लम्बाई 1.700 किमी० के माध्यम से अहिरनपुरवा तक जाने हेतुं प्रयोग किया जा सकता है।

About sunaadadmin

Check Also

सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *