कानपुर,14 जुलाई 2024। जया अग्निहोत्री आईआईटी दिल्ली से गणित विषय में न्यूमेरिकल मैथड फार हाइपरबोलिक कंजरवेशन ला में पीएचडी की फाइनल की पढ़ाई कर रही है जया ने चीन के शंघाई स्थित जिओ टोंग यूनिवर्सिटी में अप्लाइड मैथमेटिक्स पर आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस हाइप 2024 में प्रतिभाग कर कानपुर शहर का नाम रोशन किया है। एक जुलाई से लेकर पांच जुलाई तक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। जया ने हाइपरबोलिक पार्सियल डिफरेंसेस इक्वेशन पर रिसर्च पेपर के माध्यम से विश्व के चुनिंदा प्रोफेसर वा छात्र छात्राओं के सामने रखा। जया ने दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर हरीश कुमार को देखरेख में रिसर्च पेपर तैयार किया। जिसमें गणित में आने वाली समस्याओं पर खोज और समाधान प्रस्तुत किया गया है।कानपुर देहात के शिवली कस्बे के मूल रूप से रहने वाले योगेश अग्निहोत्री ने बताया कि बिटिया जया शुरू से पढ़ाई में मेधावी रही है।
Check Also
आईसीसी अब जय शाह के हाथ
आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह(36) होगे। उनको निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। एक दिसंबर को …