नारेबाजी कर अधिवक्ता अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर गए
तहसीलदार को अधिवक्ताओं ने सौंपा समस्याओं का ज्ञापन
गीतेश अग्निहोत्री/सुनाद न्यूज
कानपुर देहात,25 मई 2024।मैथा तहसील के अधिवक्ता तहसील परिसर से बाइक चोरियों का खुलासा न किए जाने व अधिवक्ता भवन,चेंबर की समस्याओं को हल न किए जाने का अधिकारियों पर आरोप लगाकर अनिश्चित कालीन न्यायिक कार्य के बहिष्कार का एलान किया है। इससे पहले बैठक की और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा।
शुक्रवार को लायर्स एसोसियेशन के तहसील अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,देवेंद्र त्रिपाठी,शारदा शंकर,मोनू पांडेय,सुमित पाठक रणविजय सिंह, केके यादव,जनार्दन सिंह नारेबाजी करते हुए तहसीलदार प्रिया सिंह को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने बताया कि मैथा तहसील परिसर में बाइक चोरों का बोलबाला है। चोर पकड़े नही गए। जिससे घटनाएं रुक नहीं रही है। साथ जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद भी अधिवक्ता भवन व चेंबर के लिए कुछ नही किया गया। सीसीटीवी कैमरे व वाहन स्टैंड भी नहीं खोला गया। अधिवक्ता राजीव दीक्षित ने कहा कि बहिष्कार में रजिस्ट्री कार्यालय को भी शामिल किया जाना चाहिए। इस मौके पर अधिवक्ता विवेक सिंह,अंकित सिंह चंदेल,अंकित द्विवेदी,रविकांत कमल,अशोक कुमार,संजीव तिवारी,पुनीत मिश्र, ईशु यादव,अमित यादव,आशुतोष पांडेय, नीरज राजपूत मौजूद रहे।
एक माह में तीन बाइक चोरी,चोर पकड़ से दूर
मैथा तहसील परिसर से एक माह में तीन बाइक चोरी हो गई। जिनका पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। जिससे बाइक चोरों के हौसले बढ़े हुए है। अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर भूल जाती है। अधिवक्ता अंकित की बाइक 7 मई को चोरी हो गई। 8 मई को अधिवक्ता के पिता मलखान सिंह की बाइक चोरों ने पार कर दी। इसी तरह अनंतदेव सिंह की बाइक चोरों 22 मई को चोरों ने पार कर दी।
सीसीटीवी न लगने से अपराधी व दलाल बेलगाम
मैथा तहसील के अधिवक्ताओं का कहना है। कि तहसील परिसर में सीसीटीवी कैमरे न लगे होने के चलते बाइक चोरों व दलालों के हौसले बुलंद है।
अधिवक्ताओं की समस्याओं पर गौर किया जा रहा है। समस्याओं को हल किया जाएगा-प्रिया सिंह,तहसीलदार
बाइक चोरों को पकड़ने के लिए बाघपुर चौकी इंचार्ज कालीचरण के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। चोरों को पकड़ा जाएगा-संजय कुमार गुप्ता,इंस्पेक्टर,थाना शिवली