अमृत सरोवर के अधूरे कार्यों को शीघ्र करें पूर्ण- सीडीओ
कानपुर देहात 24 मई 2024।मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में अमृत सरोवर के कार्यों की समीक्षा विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में समस्त खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान में अमृत सरोवर के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करायें। इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए। तालाबों की खुदाई का कार्य बरसात से पहले पूर्ण कर ले। जिससे कि उसमें समय से पानी भराया जा सके। उन्होंने कहा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर जो कार्य वर्तमान में लंबित है।उसे समय से अवश्य पूर्ण करें। बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, समस्त खंड विकास अधिकारी, पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।