Breaking News

रफ्तार का कहर-वैन की टक्कर से तीन महिलाओं की मौत

महाराजपुर के हाथीपुर ओवरब्रिज के पास भीषण सड़क हादसा

हाईवे पार कर रही महिलाओं को तेज रफ्तार डग्गामार ओमनी ने मारी टक्कर

तीन महिलाओं की मौके पर मौत, दो अन्य गंभीर घायल

कानपुर,21 मई 2024। महराजपुर में हांथीगाव हाइवे फ्लाईओवर पर फतेहपुर की तरफ से कानपुर आ रही तेज रफ्तार इको वैन की टक्कर से तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी। एक महिला व एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी । टक्कर लगते ही तेज़ रफ़्तार इको वैन पलट गई जिसमें सवार सवारियां भी चुटहिल हो गयी।मौका देख कर वैन का ड्राइवर और सभी सवारियां छोड़ वहां से फरार हो गए ।

ये सभी महिलाएं हांथीपुर गाँव की निवासी थी और काम पर से लौट कर वापस अपने घर को जा रही थी महिलाएं फ्लाईओवर को पैदल ही पार कर रहीं थी ।

जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की खबर गाँव मे पहुंची भारी संख्या में गाँव वाले हाइवे पर इकट्ठा होने शुरू हो गए ।दुर्घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी मौके ओर पहुंची और पुलिस जीप व एम्बुलेंस की मदद से घायलों को काशीराम अस्पताल भेज कर इलाज शुरू करवाया।मौके पर एसीपी दिलीप कुमार पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद है । फिलहाल गाड़ी के नम्बर के आधार पर ड्राइवर और गाड़ी मालिक की खोजबीन करी जा रही है ।

 

About sunaadadmin

Check Also

रसूलाबाद में चोरों की धमाचौकड़ी जारी

कानपुर देहात,04 दिसंबर 2024। रसूलाबाद में चोरों की धमा चौकड़ी जारी है। दो दिन पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *