कानपुर देहात,18 मई 2024। भारत सरकार की तरफ से नोटरी अधिवक्ता के लिए मैथा तहसील के लिए दो अधिवक्ता चयनित हुए है।मैथा तहसील के लायर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता उमेंद्र शुक्ला का चयन नोटरी अधिवक्ता के रूप में हुआ है। दोनो अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जानकारी दी। चयन पर साथी अधिवक्ताओं ने मुंह मीठा कराया।साथ ही बधाई भी दी।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …