कानपुर देहात,10 मई 2024। बिजली का जर्जर तार टूटकर गिरने से खेत में खड़ी गेहूं की पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग बुझने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। और सुलग रही आग पर पानी डालकर उसे बुझाया।
हथिका गांव में में पेश आया हादसा,फसल जली
शिवली कोतवाली क्षेत्र के हथिका गांव में किसान सुरेश सिंह के पांच बीघा खेत में गेहूं की फसल खड़ी है। गुरुवार की शाम करीब तीन बजे खेतों से होकर निकली बिजली की जर्जर लाइन का तार एकाएक टूटकर गिर पड़ा। तार गिरते ही पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग देकर किसान खेतों की तरफ दौड़ पड़े। हालाकि काफी देर तक बिजली सप्लाई न कट पाने के कारण ग्रामीण देर से आग बुझाने में जट पाए।
देर से पहुंची दमकल गाड़ी,किसान ने कहा तब तक फसल हो गई राख
सूचना पर गाड़ी के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। तब तक फसल जल गई। सुलग रही आग पर पानी डालकर दमकल कर्मियों ने उसे बुझाया। किसान ने बताया कि दमकल गाड़ी आने तक पांच बीघा पूरी फसल जल गई। लेखपाल धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट अधिकारियों को दी जाएगी।