क्रिटिकल बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जाए
बूथों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुरक्षात्मक तैयारियां पूर्ण की जाएं।
कानपुर देहात दिनांक 07 मई 2024। जिलाधिकारी आलोक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा संयुक्त रूप से लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, सुलभता व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद के क्रिटिकल बूथों का औचक निरीक्षण मंगलवार को किया। उन्होंने डेरापुर तहसील अंतर्गत मंगलपुर ग्राम के प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा किन्नर सिंह, तहसील रसूलाबाद के कंपोजिट विद्यालय, करियावार तथा संविलियन विद्यालय कन्या कहिंजरी,रसूलाबाद में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जनपद में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन के संबंध में जानकारी देते हुए अवैध शस्त्र, लाइसेंसी शस्त्र को जमा कराये जाने, शराब के वितरण को रोके जाने, कच्ची शराब के वितरण पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के साथ ही उन्होनें मतदान में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता न किये जाने के दृष्टिगत कड़ी चेतावनी भी दी।कि कोई भी अनैतिक गतिविधि पाए जाने पर संबंधित व उनके सहयोगियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित क्षेत्राधिकारी से पूर्व में घठित घटना के संबंध में जानकारी ली एवं तत्काल प्रभाव से शांतिभंग न किये जाने हेतु हिदायत दिए जाने के सम्वन्ध में सभी को बताया कि किसी भी प्रकार से अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने की दशा में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की वारदात होने पर उस स्थान के व्यक्तियों की छवि भी खराब होती है। उन्होनें कहा कि सभी विद्यालयों में स्थापित बूथों पर स्वच्छ जल, विद्युत, शौचालय, रैम्प, साफ सफाई आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, जिससे बिना किसी असुविधा के निर्वाचन कार्यों को पूर्ण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान संबंधित उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित थानाध्यक्ष, कोतवाली प्रभारी उपस्थित थे।