गीतेश अग्निहोत्री/सुनाद न्यूज
कानपुर देहात,07 मई 2024।लोक सभा चुनाव को लेकर वृद्ध भी उत्साहित है। इनका कहना है। कि सरकार की मजबूती के लिए वोट डालना जरूरी है।
Video Player
00:00
00:00
जुलाई 1924 को जन्मे करीब सौ वर्ष के वृद्ध रामरतन मिश्र लोक सभा चुनाव में वोट डालने के बेहद उत्सुक हैं। नहरीबरी गांव के रहने वाले बुजुर्ग ने बताया वर्ष 1951 में हाथ उठाकर वोट डाला था। उन्होंने कहा कि इस बार वह फिर वोट डालेंगे। लोकतंत्र को मजबूत करेगे। उनके जोश को देख ग्रामीण व परिजन भी उत्साहित है। उनसे लोगों को सीखने की जरूरत है।