निर्वाचन कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी

रोड व नेटवर्क कनेक्टिविटी का रखें विशेष ध्यान

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों की जानकारी कर अपनी जांच आख्या निर्वाचन कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराएं

कानपुर देहात दिनांक 24 अप्रैल 2024। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर क्रम  अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन  को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बुधवार को माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में सिकंदरा लोकसभा क्षेत्र के जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होनें निर्वाचन में सभी को सतर्क रहने तभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक सुझाव दिए। उन्होनें मॉक पोल के संबंध में जानकारी दी तथा सभी को रोड, नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं रुट चार्ट का विशेष ध्यान देते हुए अपनी रिपोर्ट में इसका अंकन आवश्यक रूप से करें। उन्होंने गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सभी को अपने अपने मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत व रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु सचेत किया। उन्होंने कहा कि समय को व्यवस्थित करने से ही पूर्ण निष्पक्ष मतदान कर सकते हैं इसलिए समय पर सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित करना ही प्रमुख उद्देश्य है। उन्होनें सभी को निर्देश दिए की समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रे अपने अपने क्षेत्र के वल्नरेबल , क्रिटिकल बूथों पर स्वयं जाकर आवश्यक व्यवस्थाएं जांच कर शीघ्र अपनी रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय में प्रेषित करें। इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत पाण्डेय एवं संबंधित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

About sunaadadmin

Check Also

योगी की राज्यमंत्री ने जब चलाया फावड़ा

कानपुर देहात,13 नवंबर 2024। रनियां विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *