*स्वीप काकी ग्राम ग्राम जाकर मतदाता जागरूकता अभियान में करेंगी जन जागरूकता, मुख्य विकास अधिकारी की नवीन पहल।*
कानपुर देहात दिनांक 23 अप्रैल 2024।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के आदेश व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन के निर्देशो के क्रम में स्वीप गतिविधियों को और बढ़ावा देने हेतु व स्वीप कार्यक्रम को और गुणवत्ता प्रदान करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय सिठुआपुर में अध्यनरत कक्षा 03 की छात्रा आरुषि को एक आइकॉन के रूप में “स्वीप काकी” का रूप प्रदान किया। जिसका शुभारंभ स्वीप काकी के आइकॉन “आरूषि” को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय की उपस्थिति में अपने कार्यालय से किया गया। उन्होंने बताया कि स्वीप काकी की अभिनव पहल से जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा व जनता के मध्य स्वीप काकी जाकर मतदाता जागरूकता के संबंध में चर्चा करते हुए गांव-गांव में अभिभावकों, माताओं, बहनों और ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी करेंगी। साथ ही आगामी लोकसभा निर्वाचन समेत समस्त आगामी निर्वाचनों में जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ साथ जनजागरूकता का भी कार्य खासकर युवा, दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं को उनके अमूल्य मत के प्रयोग को बढ़ावा देने में करेंगी।