सुनाद न्यूज विशेष
मैथा तहसील के बाघपुर के किसानों की तीन दिन पहले जली थी फसल, एसडीएम जितेंद्र कटियार ने तत्परता बरतते हुए तैयार करवाई रिपोर्ट
कानपुर देहात,13 अप्रैल 2024। शिवली कोतवाली के शेखूपुर गांव के पास गुरुवार को बाघपुर के किसानों गेहूं की फसल बिजली का तार टूटने के बाद लगी आग के चलते जल गई थी। आग की सूचना पर अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे थे। राजस्व कर्मियों ने आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की है।
कानूनगो सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चौदह किसानों की गेहूं की सात बीघा फसल जली है। सभी पीड़ित किसान बाघपुर के रहने वाले है। किसानों को एक लाख अडतालीस हजार रुपए के मुआवजा दिलाने का आंकलन किया गया है। इधर फसल जल जाने से किसान परेशान हैं। एसडीएम जितेंद्र कटियार ने बताया कि किसानों को आग से हुए नुकसान का आंकलन किया गया है। नुकसान रिपोर्ट मंडी समिति को भेजी जाएगी। मंडी समिति किसानों को मदद उपलब्ध कराएगी।