औरैया,06 अप्रैल 2024।जिले के कुदरकोट स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में किसान से क्रेडिट कार्ड बनवाने में बैंक मैनेजर ने रिश्वत के तौर पर किसान से पंद्रह हजार रुपए की घूस लेने के आरोप में मैनेजर शुभम कटियार को पकड़ा है।
पुर्वा गुमानी के किसान अरविंद कुमार ने बताया कि उसने किसान क्रेडिट कार्ड की फाइल बनवाई। शाखा मैनेजर शुभम कटियार ने पंद्रह हजार की रिश्वत मांगी। वह पांच हजार रुपये की पेशगी बैंक को पहले दे चुका। घूस मांगे जाने की जानकारी सीबीआई को दे दी
इसके बाद सीबीआई की लखनऊ स्पेशल एंटी करप्शन टीम ने जाल बुना। अरविंद आठ हजार रुपये लेकर शनिवार की दोपहर एक बजे बैंक पहुंचा। जहां बैंक मैनेजर से रुपयों की बात हुई। इस पर बैंक मैनेजर शुभम कटियार ने बाहर केंद्र के संचालक को रुपये देने की बात कही। एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद बैंक के अंदर मैनेजर से लेकर कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की गई। शाम तक पूछताछ चलती रही। । सीबीआई की टीम बिधूना स्थित बैंक मैनेजर के आवास पर भी पहुंची। जहां साक्ष्य जुटाए गए। नौ घंटे तक बैंक में बैठाकर मैनेजर शुभम कटियार समेत बैंक मित्र व अन्य कर्मियों से पूछताछ चली। इसके बाद रात में सीबीआई टीम मैनेजर को लेकर लखनऊ के लिए चली गई।