कानपुर 01 अप्रैल 2024।रामलीला मंच से रावण का कुशल अभिनय करने वाले घाटमपुर के तेजपुर गांव के पत्रकार अवध दीक्षित ने लीला जगत से संन्यास ले लिया। 41 वर्षों से रावण का सफल अभिनय की यात्रा का सफल समापन हो गया। इस मौके पर लीला जगत के तमाम कलाकारों,आम लोगों और लीला प्रेमियों ने उनका सम्मान किया।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …