कानपुर देहात,29 मार्च 2024। जिले के समस्त कार्यालय शुक्रवार व रविवार को अवकाश के दिनों में भी खुले रहेगे।जिले के सहायक महानिरीक्षक निबंधन अशोक कटारिया ने बताया कि अवकाश में 29 व 31 मार्च को निबंधन कार्यालयों में कामकाज संपादित होगा।
तहसील मैथा के उपनिबंधक भुवनेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व लक्ष्य प्राप्ति हेतु 29 मार्च शुक्रवार को गुड फ्राइडे का सार्वजनिक अवकाश होने व 31मार्च रविवार को अवकाश होने पर भी सामान्य कार्य दिवस की भांति उपनिबंधक कार्यालय खुला रहेगा। विधिवत पंजीकरण का कार्य संपादित किया जाएगा।