कोतवाली शिवली में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
कानपुर देहात,21 मार्च 2024। होली वाले दिन बाइक स्टंट करने व बिना अनुमति के डीजे बजाने पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी। हुडदंग नही मचाने दिया जायेगा यह बात गुरुवार को कोतवाली शिवली में आयोजित शांति समिति की बैठक में सीओ रसूलाबाद राजीव सिरोही ने कही। एसडीएम जितेंद्र कटियार ने कहा कि माइक की अनुमति लेकर निर्धारित समय तक धीमा बजाए। साथ ही आचार संहिता का पालन भी कार्यक्रमों में किया जाना चाहिए। बरियननिवादा के प्रधान रमेश राजपूत ने कहा कि होलिका के दहन वाले स्थान के ऊपर से बिजली के तार निकले है। एसडीओ बिजली आईसी तिवारी ने कहा कि होलिका दहन के समय केबिल खोल ली जायेगी। ढाकन शिवली के प्रधान कुलदीप यादव ने कहा कि मजरा झम्मानिवादा में होलिका दहन की जगह गांव के एक व्यक्ति ने फसल बो दी है। होली नही रखी गई है। इस पर दरोगा उमेश चंद्र ब लेखपाल नितिन बाजपेई को मौके पर भेजा गया। गारब के प्रधान अखिलेश राठौर ने कहा कि मैथा में शराबी होली वाले दिन हुडदंग करते हैं।लालपुर के ईशू सिंह ने कहा कि शराबबंदी के दिन चुपचाप व अवैध ढंग से बिकने वाली शराब पर रोक लगाई जाए। इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि दोपहर बारह बजे तक ही रंग खेला जाएगा। इस मौके पर ईओ मनीष कुमार सहित ग्रामीण,प्रधान व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।