कानपुर देहात,13 मार्च 2024। मैथा तहसील में नए पूर्ति निरीक्षक की तैनाती की गई है। भोगनीपुर के पूर्ति निरीक्षक गौरव राजपूत को मैथा भेजा गया है। जब कि निवर्तमान पूर्ति निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को मैथा से मलासा भेजा गया है। बुधवार को नए पूर्ति निरीक्षक का स्वागत वितरक संघ के तहसील अध्यक्ष विजय मिश्रा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर अंशू सिंह,अन्नू बाजपेयी,बलवान यादव, विमला देवी,राजन,पियूष दुबे,दीपक मौजूद रहे।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …