गोरखपुर ने दो अंक से ओपेन स्टेट आमंत्रण खो-खो पुरुष प्रतियोगिता में विजेता बनने का गौरव हासिल किया
गीतेश अग्निहोत्री/सुनाद न्यूज
कानपुर देहात 08 मार्च 2024।प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मैच गोरखपुर बनाम गाजीपुर के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर ने 02 अंक से मैच में जीत हासिल की। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच मेरठ बनाम प्रयागराज के मध्य खेला गया। जिसमे प्रयागराज की टीम ने 07 अंक से मैच में जीत कर फाइनल मे प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्रयागराज बनाम गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें गोरखपुर ने 02 अंक ओपेन स्टेट आमंत्रण खो-खो पुरुष प्रतियोगिता में विजेता बनने का गौरव हासिल किया ।
दस मंडलों की चयनित टीमों ने किया प्रतिभाग
06 से 08 मार्च 2024 तक स्पोर्टस स्टेडियम कानपुर देहात में ‘ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष खो-खो प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के 10 मण्डलो / जनपदो से कानपुर देहात, कानपुर नगर, झांसी, मेरठ, गोरखपुर, लखनऊ-आजमगढ़ चित्रकूट (प्रयागराज, गाजीपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया है।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई
ओपेन स्टेट सीनियर पुरुष खो-खो प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बी०बी०जी०टी०एस मूर्ति रहे। समापन पर पुरस्कार वितरण अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार द्वारा विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायकों की हुई सराहना
प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मैच का शुभारम्भ केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। योगिता में निर्णायक की भूमिका रविन्द्र कुमार, अजीत यादव, प्रकाश मिश्र, गौरव चर्तुवेदी, विनय सिंह, रंजीत चौरसिय, सत्य प्रकाश (अन्तराष्ट्रीय व अल्टीमेट निर्णायक), नवनीत कुमार नेशनल रेफरी ने निभाई। इस अवसर पर असीम खान अल्पसंख्यक अधिवक्ता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तथा अध्यापक तथा जिला खेल कार्यालय के स्टाफ एवं प्रशिक्षक तथा सीनियर खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे। अंत में क्रीडाधिकारी द्वारा सभी आगन्तुकों अतिथियों का आभार व्यक्त किया।