कानपुर देहात,05 मार्च 2024। साथियों के साथ कांवर लेकर हृदयपुर से लोधेश्वर मंदिर जा रहे एक युवक की बाराबंकी में सड़क हादसे में मौत हो गई। सोमवार को शव गांव लाकर अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
कांवड़ लेकर जाते समय बाराबंकी में हादसे में मौत
मैथा तहसील के बैरी सवाई गांव के मजरा हृदयपुर के रहने वाला सुशील नाथ (42) 1 मार्च को गांव के ही छोटू नाथ व लंबरनाथ के साथ बाराबंकी के लोधेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु पैदल कांवर लेकर निकला था। बाराबंकी हाइवे पर 2 मार्च की रात्रि में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से सुशीलनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता जयकरननाथ ने बताया की 2 मार्च की रात्रि कोतवाली बाराबंकी से फोन आया।और बेटे के बारे में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सुशीलनाथ की चार लड़कियां पूनम, खुशबू,राधिका,संगीता 7और दो लड़के राजा,सुमित है। बड़ा लड़का राजा मूक बधिर है। पोस्टमार्टम के बाद बाराबंकी से 4 मार्च सोमवार को शव गांव हृदयपुर लाया गया। शव पहुंचते ही पत्नी श्रीदेवी बिलख बिलख कर रोती रही।