कानपुर देहात,29 फरवरी 2024।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर रामेश्वर पब्लिक स्कूल शिवली में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर दीपेश सिंह प्रोफेसर एचबीटीयू व आनंद गुप्त मौर्य रीजनल डायरेक्टर मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया व छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान के मॉडलों की प्रदर्शनी को देखा इसमें मुख्य रूप से अविरल पांडे द्वारा बनाया गया मॉडल चंद्रयान-3 वह प्रांशी द्वारा बनाया गया हार्ट सिस्टम अर्पित यादव द्वारा बनाया गया लिफ्ट सिस्टम उज्जवल उमर द्वारा बनाया गया ऑटोमेटिक कार आयुष सविता द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक बस ., मोहम्मद जीशान द्वारा बनाया गया सोलर हाउस लवली द्वारा बनाया गया डाइजेस्टिव सिस्टम अकसा सूफियान द्वारा बनाया गया माइक्रोस्कोप ,सार्थक बाजपेई द्वारा बनाई गई थार कार प्रसून द्वारा बनाई गई लिफ्ट राज शर्मा द्वारा बनाया गया कूलर पारवी और वर्षा द्वारा बनाया गया वॉटर प्यूरीफायर सिस्टम भावना व अंजलि द्वारा नवग्रह सिस्टम आदि को छात्राओं ने बड़ी मेहनत व लगन से बना कर तैयार किया इस अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडलों की बहुत ही सराहना की और बार-बार यह कहा कि इस स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में किए गए इस कार्य के लिए बच्चे व रामेश्वर पब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है साथ ही इस अवसर पर क्षेत्र की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया सम्मान पाने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम ज्योति की अस्मिता सिंह जो की आई ए एस का फाइनल पेपर देने के बाद इंटरव्यू दे आई है भेवान के अनुपम अवस्थी पीसीएस क्वालिफाइड करके बी एस ए पद पर नियुक्त हुए जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हुई कीर्ति अग्निहोत्री हुआ साथ ही भाई अंकित अग्निहोत्री बिहार सेवा चयन बोर्ड में टीचर पद पर नियुक्त हुए को आए हुए मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक डॉ राम शरण तिवारी व प्रिंसिपल प्रीति दीक्षित ने सभी आए हुए अतिथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया वह छात्रों को प्रोत्साहित किया विज्ञान प्रदर्शनी के अवसर पर स्कूल के समक्ष छात्राओं के साथ कोऑर्डिनेटर मनीषा द्विवेदी शिक्षक प्रियंका त्रिवेदी दीक्षा द्विवेदी कविता मौर्य शिवानी खुशी दिव्यांशी रागिनी पूनम व प्रमोद कुमार तिवारी आदित्य आदि सभी लोग उपस्थित रहे
Check Also
वीवीआईपी स्कूल की रैली का जगह जगह हुआ स्वागत
कानपुर,20 जनवरी 2024। भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चौबेपुर के …