भागवत कथा का श्रवण कल्याणकारी-उमेश चैतन्य महाराज

शिमला आश्रम जादेपुर में 28वां श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पांचवां दिन

शिवराजपुर,कानपुर नगर,28 फरवरी 2024 ।ब्लॉक के ग्राम सभा जादेपुर के शिमला आश्रम में 28 वा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवम प्रवचन का कथा वाचक उमेश चैतन्य जी महाराज के श्रीमुख से शुभारंभ हुआ।विगत कई वर्षों पूर्व ग्रामीणों के द्वारा पर उमेश चैतन्य जी महाराज अपने मुखार बिंदु से कथा ज्ञान यज्ञ और प्रवचन कहने आए थे । ग्रामीणों का बहुत प्रेम स्नेह पाकर और ग्रामीणों के निवेदन पर यही रूक गए और वो यही कुटिया बनाकर रहने लगे और महाराज जी द्वारा उस कुटिया को शिमला गुफा आश्रम नाम दिया गया तबसे लेकर आज तक प्रत्येक वर्ष श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ और प्रवचन होता है जिसका क्षेत्र और ग्रामीणों के श्रोता मंत्रमुग्ध होकर रसपान करते है ।

About sunaadadmin

Check Also

शोभन सरकार को पुण्य तिथि पर भक्तों ने किया स्मरण,आंखे हुई नम

कानपुर देहात,29 मई 2024। शिवली क्षेत्र के विख्यात शोभन मंदिर के महंत रहे स्वामी विरक्तानंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *