लखनऊ,24 फरवरी 2024।निर्वाचन आयोग ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जिन अधिकारियों का किसी जिले से स्थानांतरण चुनाव के पहले उसकी नीति के तहत किया जाता है। उनकी नियुक्ति उसी संसदीय क्षेत्र में किसी जिले में न की जाए। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में निर्वाचन आयोग ने राज्यों से कहा है कि नीति का पूरी तरह पालन किया जाना चाहिए सिर्फ अनुपालन का दिखावा भर नहीं होना चाहिए।