कानपुर देहात,24 फरवरी 2024। जिले की प्रभारी व योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य शनिवार की दोपहर कानपुर देहात के दौरे पर पहुंच रही हैं। सीडीओ लक्ष्मी एन ने बताया कि प्रभारी मंत्री जिले की प्रभारी मंत्री विकास भवन के सभागार में जिले की कानून व विकास कार्यों की समीक्षा करेगी। इसके बाद बनारअलीपुर के गो आश्रय स्थल के साथ रनियां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेगी।
Check Also
सड़क पर चलते चलते आग का गोला बना ट्रक
कानपुर देहात,24 मार्च 2025। सड़क पर चलते चलते एक ट्रक में एकाएक आग लग जाने …