कानपुर देहात,23 फरवरी 2024। डेरापुर थाना क्षेत्र के विजहरा से ढाई साल पहले पति को चकमा देकर गायब हुई विवाहिता को पुलिस ने बुधवार को उसके प्रेमी सहित हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। इस मामले में जहां पति ने पत्नी के मौसेरे भाई पर वहीं महिला के भाई ने जीजा पर दहेज के लिए हत्या कर शव कहीं फेंकने का आरोप लगा कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में चार्जशीट भी पुलिस ने लगा दी। इधर दोबारा विवेचना शुरू हुई तो विवेचक को पता लगा कि वह जिंदा है और अपने प्रेमी के साथ कानपुर नगर में रह रही है।
Check Also
रसूलाबाद में चोरों की धमाचौकड़ी जारी
कानपुर देहात,04 दिसंबर 2024। रसूलाबाद में चोरों की धमा चौकड़ी जारी है। दो दिन पहले …