कानपुर देहात,21 फरवरी 2024।उप कृषि निदेशक राम बचन राम ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूं, चना, राई, मटर एवं मसूर आदि फसले ग्राम पंचायत स्तर पर अधिसूचित है। जनपद में असमय ओलावृष्टि एवं वर्षा इत्यादि से हुई फसल क्षति की सूचना 72 घंटे के अंदर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु नामित बीमा कंपनी एचडीएफसी ईर्गो लिमिटेड जिसका टोल फ्री नंबर 18 00 200 51 42 अथवा फसल बीमा कंपनी के जनपद प्रतिनिधि मनीष कुमार जिनका मोबाइल नंबर 8303300845 पर लिखित दे। इसके अतिरिक्त कृषक बंधु अपनी बैंक शाखा व जिला कृषि अधिकारी / उप कृषि निदेशक कार्यालय, माती (विकास भवन) कानपुर देहात में लिखित रूप में भी प्रार्थना पत्र भी उपलब्ध कराकर सूचना दे सकते हैं। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल भौतिक सत्यापन कराकर क्षतिपूर्ति का भुगतान बीमा कंपनी के माध्यम से करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Check Also
किसान दिवस का 20 नवंबर को होगा आयोजन-उप कृषि निदेशक
कानपुर देहात 18 नवंबर 2024। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप कृषि निदेशक रामबचन …