सुनाद न्यूज,राष्ट्रीय नेटवर्क,09 फरवरी 2024। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा का यूपी के कन्नौज से संबंध सामने आया है।खुद सरमा ने असम विधानसभा में इस बात की जानकारी दी। कि वह असम के मूल निवासी नहीं है। उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के कन्नौज से जाकर असम में बसे है। उन्होंने कहा, मैं खिलंजिया (मूल निवासी) नहीं हूं। मैं असम का नागरिक हो सकता हूं, लेकिन खिलंजिया नहीं। सीएम सरमा असम के लोगों को जमीन का पट्टा देने में एक खास समुदाय के साथ भेदभाव के विपक्ष के आरोपों पर अपनी बात रख रहे थे।
Check Also
केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता मेंएकीकृत पेंशन योजना ( यूपीएस …