लोक मंगल की भावना पर आधारित है बजट-सीएम

 

लखनऊ,05 फरवरी 2024। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पेश हुआ बजट हमारी सरकार का आठवा बजट था।हर बजट किसी न किसी थीम पर आधारित था…।पहला बजट किसानो को समर्पित था। ये बजट भी आज का , प्रभु श्रीराम को समर्पित करते हुए लोकमंगल को समर्पित किया है…बजट के शुरु मध्य और अंत मे श्रीराम है,श्रीराम लोकमंगल के पर्याय है,लोकमंगल को समर्पित यह दस्तावेज है…।आस्था अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित यह बजट पिछली वर्ष की तुलना मे यह बजट अबतक सबसे बड़ा है..।यह बजट प्रधानमंत्री जी के विजन को समर्पित है,यह बजट डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखता है..।इंफ्रास्ट्रक्चर मे जब पैसा खर्च होगा तो रोजगार के अवसर पैदा करेगा साथ ही अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा

आज उत्तरप्रदेश के बजट के दायरे को बढ़ाया गया

2016,17 तुलना मे जीडीपी बढ़ी है

प्रति व्यक्ति की आय दोगुना करने मे हमको सफलता मिली

हमने कर चोरी रोकी,रेवेन्यू लीकेज को रोका..इसलिए हम सफल हुए आज उत्तरप्रदेश रेवेन्यु सरपलस स्टेट है

About sunaadadmin

Check Also

मुख्यमंत्री ने छठ पर्व पर बधाई व शुभकामनाएं दी

लखनऊ: 06 नवम्बर, 2024।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज ने छठ पर्व के अवसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *