अधिवक्ता अंकित सिंह चन्देल को सुलह अधिकारी नामित होने पर स्वागत सम्मान का हुआ आयोजन —
बृजबिहारीद्विवेदी
मैथा,कानपुर देहात,02 फरवरी 2024। मैथा तहसील में अधिवक्ता अंकित सिंह चन्देल को शासन द्वारा सुलह अधिकारी नामित किया गया है। मैथा तहसील में शुक्रवार को स्वागत सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय ने शिरकत की। मुख्य अतिथि का स्वागत अधिवक्ता साथियों ने मैथा लायर्स एसोशिएसन महामंत्री राजा तिवारी की अगुवाई में तहसील परिसर जाने वाले मुख्य मार्ग पर ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर किया। इसके बाद ढोल नगाड़ों व गाजे बाजे के साथ पैदल चलकर तहसील सभागार तक पहुंचे। जहां लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष मैथा भूपेंद्र सिंह महामंत्री राजा तिवारी आयोजक उमाकांत त्रिपाठी ने मुख्य अथिति अनुराग पाण्डेय व सुलह अधिकारी अंकित सिंह चन्देल का भारी-भरकम माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। अधिवक्ता साथियों ने इस मौके पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। सुलह अधिकारी अंकित सिंह चन्देल ने कहा बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल या भरण पोषण न करने वाले लोगो के लिए व पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए शासन द्वारा एक समिति का गठन प्रत्येक तहसील में किया गया है। जिसमें उस तहसील के उपजिलाधिकारी के अतिरिक्त एक सुलह अधिकारी नामित किया गया है। पारिवारिक विवादों में हम लोगों के माध्यम से यहां वाद दायर किया जायेगा तथा परिवार से समझौता कराने का प्रयास किया जायेगा। मुख्य अतिथि अनुराग पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मौजूद अधिवक्ताओं से अधिवक्ता कल्याण निधि का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने मैथा तहसील में अभी हाल ही पंजीकृत हुए चार अधिवक्ताओं भरत सिंह सेंगर, पुनीत मिश्रा, रवी द्विवेदी, आशुतोष पाण्डेय को लायर्स एसोशिएसन मैथा की सदस्यता पर्ची व अधिवक्ता हित में कार्य करने की शपथ दिलवाई।
बड़ी संख्या में अधिवक्ता रहे मौजूद
इस मौके पर अधिवक्ता उमाकांत त्रिपाठी,अनुराग यादव, गीतेश कुमार अग्निहोत्री,संदीप मिश्रा,के के पाण्डेय, अनिल त्रिवेदी, अमित श्रीवास्तव, सतीश त्रिवेदी, राजीव दीक्षित, बाल कृष्ण गुप्ता, मोनू पाण्डेय, रणविजय सिंह, रविकांत कमल, ईशू सिंह यादव, केके यादव, शारदा शंकर शुक्ला, विनोद अवस्थी, जयराम कमल, संदीप द्विवेदी, प्रमोद कश्यप, जनार्दन सिंह यादव, भरत सिंह सेंगर, आशुतोष पाण्डेय, गौरव त्रिवेदी, मनीष त्रिवेदी, ज्ञानेश मिश्रा, रवी द्विवेदी, पुनीत मिश्रा, अंकित दुबे, शिववीर सिंह, राम प्रताप सिंह,आनंद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।