वेटलैण्ड्स,प्राकृतिक जल संग्रहण के महत्वपूर्ण क्षेत्र : जिलाधिकारी
कानपुर देहात 2 फरवरी 2024। विश्व वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर जनपद कानपुर देहात में औनहां चेतना केन्द्र मैथा।में “विश्व वेटलैण्ड दिवस का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीएम आलोक सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित करते हुये सैकड़ो की संख्या में उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं स्थानीय जन सामान्य को सम्बोधित किया गया।
डीएम ने पक्षियों के कलरव को रिकार्ड किया
जिलाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा मघई वेटलैण्ड्स का भ्रमण करते हुये वाइनाकुलर के माध्यम पक्षियों के कलरव को कैद किया गया, तथा उन्होने इसकी भव्यता की सराहना की गयी। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान को यह निर्देश दिये गये कि हमारे जनपद के सबसे बड़े वेटलैण्ड को संरक्षण एवं संवर्धन करने हेतु वन विभाग के साथ मिलकर उक्त वेटलैण्ड के आस-पास लोगो को जागरूक करने हेतु वेटलैण्ड के संरक्षण एवं संवर्धन से सम्बन्धित साइनेज लगाये जाये।
चित्रकला प्रदर्शनी व फोटो प्रदर्शिनी लगाई गई
डीएम द्वारा उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं एवं जन समुदाय को जल का हमारे जीवन में महत्व को बताते हुये कहा कि गया जो हमारे प्राकृतिक जल संग्रहण के क्षेत्र है, उसमें हम सभी की सक्रिय भूमिका हेतु निभाये जाने हेतु आवाहन किया गया। जिलाधिकारी, कानपुर देहात गोष्ठी में उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रदर्शन तथा वन विभाग द्वारा लगायी गयी फोटो प्रदर्शिनी का अवलोकन करते हुये वन विभाग के कार्यों की सराहना की गयी एवं स्थानीय जन सामान्य एवं वन विभाग से अपेक्षा की गयी कि जिला गंगा समिति, कानपुर देहात के माध्यम से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते हुये अधिक से अधिक लोगो को पर्यावरण, नदी संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जाये। ए०के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा बताया गया कि पूरे विश्व में वैटलैण्ड्स के संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस कारण इस जनपद में भी वर्ल्ड वेटलैण्ड डे के अवसर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन औनहा वन चेतना केन्द्र में किया जा रहा है। इसके साथ-साथ दिनांक 27 जनवरी 2024 से 02 फरवरी 2024 तक चलने वाले बर्ड फस्टिवल 2024 का समापन के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रातः मघई वेटलैण्ड का भ्रमण करते हुये पक्षियों को वाइनाकुलर के माध्यम देखा गया एवं उनको वन विभाग के कार्मिकों द्वारा पक्षियों के नाम व विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। अमित सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा विश्व वेटलैण्ड दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल के बारे में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जन सामान्य से जल संरक्षण एवं वन्यजीवों के संरक्षण करने हेतु अपील की गयी।
बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूली बच्चे रहे मौजूद
कार्यक्रम के मुख्य संचालक नवीन दीक्षित एवं अर्चना मिश्र एवं विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक तथा मीडिया के बन्धू उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की गयी।