ज्ञानवापी-व्यास जी के तहखाने में पूजन की अनुमति मिली
sunaadadmin
January 31, 2024
राष्ट्रीय
52 Views
सुनाद न्यूज,31जनवरी 2024।काशी ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिन्दुओं को मिला दोबारा पूजा का अधिकार। 1993 में पूजा को बंद करवा गया था।कोर्ट का अहम फैसला हिन्दू पक्ष को व्यास तहखाने मे मिला नियमित पूजा करने का अधिकार मिला है। हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा आज व्यासजी के तहखाने में पूजा करने का अधिकार दिया गया है। कोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर आदेश का अनुपालन करने का आदेश जिलाधिकारी को दिया है।इस तरह 30 साल बाद पूजा करने का अधिकार मिल रहा है।इससे पहले कोर्ट में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से अधिवक्ता मुमताज अहमद और एखलाक अहमद ने कहा था कि व्यासजी का तहखाना मस्जिद का हिस्सा है। वहां पूजा की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह मुकदमा पूजा स्थल अधिनियम से बाधित है। तहखाना वह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। लिहाजा, वहां पूजा-पाठ कि अनुमति न दी जाए।