जागरूक मतदाता, भारत का भाग्यविधाता-डा जितेंद्र कटियार, एसडीएम

मैथा तहसील सहित क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस —
बृजबिहारीद्विवेदी
मैथा कानपुर देहात,25 जनवरी 2024। गुरुवार को मैथा तहसील सहित क्षेत्र में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। एसडीएम जितेंद्र कटियार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद एसडीएम जितेंद्र कटियार तहसीलदार पवन कुमार नायब तहसीलदार अनिल चौधरी ने बीएलओ, सुपरवाइजर, अधिवक्ताओं, ग्रामीणों के साथ तहसील परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली । रैली बैरी गांव , बैरी तिराहा, मैथा रोड होते हुए तहसील परिसर पहुंची। जहां मौजूद लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ कृष्ण कुमार, राम-जानकी, मनीष कुमार, प्रमिला देवी, सविता देवी, राजा बेटी, सुरेश, आदित्य कुमार, शीलम दीक्षित, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, प्रियंका, रानी देवी, रामसिंह, रचना गौतम व सुपरवाइजर हर्षित त्रिपाठी, सर्वे श कुमार, अवधेश गुप्ता, कामता प्रसाद मिश्र, अवनीश प्रताप सिंह व कानूनगो सुरेन्द्र सिंह, चन्द्रबाबू, राजनरायन व पत्रकारों को माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंटकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी के साथ पहली बार गुड़सर गांव निवासी प्राची व शिवानी को पहली बार मतदाता बनने पर सम्मानित किया गया।

एसडीएम जितेंद्र कटियार ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वोट हमारा अधिकार है। इसका उपयोग हमें सोच समझकर करना चाहिए। उन्होंने कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए। तहसीलदार पवन कुमार ने कहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच चुनावी जागरुकता पैदा करना है। और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। नायब तहसीलदार अनिल चौधरी ने कहा यह दिन मतदाताओं में चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाता है। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करता है। मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी भूमिका के बारे में बताता है।इस मौके पर कानूनगो नन्द किशोर, अधिवक्ता रणविजय सिंह रामनरेश कमल, प्रमोद कुमार, मुकेश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम

*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *