कानपुर देहात,22 जनवरी 2024। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था को परखने के लिए औचक निरीक्षण करने आईजी जोगेंद्र कुमार निकले। वह सोमवार की दोपहर कोतवाली शिवली पहुंच गए। और थाने का निरीक्षण किया। और रजिस्टर भी चेक किए। साफ सफाई,सहित कार्यालयों का निरीक्षण किया। और इंस्पेक्टर शिवनारायन सिंह को दिशा निर्देश दिए।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …