राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद ने निकाली राम यात्रा

शुभारंभ माती कलेक्ट्रेट से हुआ। यात्रा नबीपुर, अकबरपुर ,रनिया ,किशरवल ,परसौली ,अलियापुर ,लालपुर शिवराजपुर ,बैरी होते हुए  समापन शिवली कस्बे में हुआ

कानपुर देहात,22 जनवरी 2024। महिला कल्याण, बालविकास पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने रविवार को शिवली के ओमकारेश्वर मंदिर में सुंदरकांड पाठ का वाचन में भाग लिया। सोमवार को अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने के उपलक्ष्य में रविवार को राज्यमंत्री व पूर्व सांसद ने अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र गाड़ियों के काफिले के राम यात्रा निकाली। यात्रा का शुभारंभ माती कलेक्ट्रेट से हुआ। यात्रा नबीपुर, अकबरपुर ,रनिया ,किशरवल ,परसौली ,अलियापुर ,लालपुर शिवराजपुर ,बैरी होते हुए शिवली कस्बे में देर शाम यात्रा का समापन हुआ। यहां पर राज्यमंत्री ने न सभी लोगों से सोमवार घरों में दीप जलाकर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को उत्सव के रुप में मनाने की अपील की। इस मौके पर वतनराज अग्निहोत्री,मनीष सैनी,मौजी अग्निहोत्री,राजू तिवारी,प्रधान संजय सिंह,आशीष तिवारी,जगत बाजपेई,वीरेंद्र अग्निहोत्री,शशिकांत अग्निहोत्री मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

बाबा भोले का निवास कैलाश

आओ जाने भोला बाबा के निवास कैलाश पर्वत के बारे में– कैलाश पर्वत 6714 मीटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *