कानपुर,21 जनवरी 2024।सत्य सत्य सनातन धर्म को सर्वोच्च बनाने के लिए आज हमें जो अवसर प्राप्त हुआ है हम सभी को एक साथ मिलकर के इस कार्य में अपना सहयोग देना चाहिए अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का आगमन और अयोध्या ही हमारा भारत है अवध तहाँ जहँ राम निवासू। तहँइँ दिवसु जहँ भानु प्रकासू॥
जहाँ श्री रामजी का निवास हो वहीं अयोध्या है। जहाँ सूर्य का प्रकाश हो वहीं दिन है। यदि निश्चय ही सीता-राम वन को जाते हैं, तो अयोध्या में तुम्हारा कुछ भी काम नहीं हैं
श्री रामजी का निवास हो वहीं अयोध्या है।
आचार्य धर्मेंद्र कृष्ण त्रिपाठी सरस कथा वाचक,मां बगला परमेश्वरी पीतांबरा पीठ बिठूर कानपुर
Check Also
बाबा भोले का निवास कैलाश
आओ जाने भोला बाबा के निवास कैलाश पर्वत के बारे में– कैलाश पर्वत 6714 मीटर …