कानपुर,20 जनवरी 2024। भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चौबेपुर के प्रतिष्ठित स्कूल वीवीआईपी की तरफ से रामरैली प्रभात फेरी के रूप में निकाली। रैली में अध्यापक,अभिवावक बच्चे शामिल हुए। रैली में हनुमान का रूप धरे बच्चा सबके आकर्षण का केंद्र रहा।वीवीआईपी स्कूल के चेयरमैन पुरुषोत्तम बाजपेयी,ट्रस्टी माधुरी बाजपेयी,रिचा बाजपेयी,आदित्य बाजपेयी, डीन कैफी आजमी,मौजूद रहे। रैली हनुमान मंदिर चौबेपुर,शिवराजपुर के भूतेश्वर,कस्बा शिवली में भ्रमण किया। लोगों ने फूल वर्षाकर स्वागत किया। इस मौके पर अंशू सिंह, वतनराज अग्निहोत्री,आशीष तिवारी मौजूद रहे।
Check Also
अंकित बने युवा जिला सलाहकार समिति के सदस्य
कानपुर देहात,31जनवरी 2024।जिले में भाजपा आईटीके पूर्व जिला सह संयोजक और वर्तमान में भोगनीपुर विधानसभा …