समाज सेवी की जयंती पर स्वास्थ्य शिविर परीक्षण में लोगों ने पाया स्वास्थ्य लाभ —
बृजबिहारीद्विवेदी
मैथा कानपुर देहात,19 जनवरी 2024। मैथा मारग गांव निवासी आशुतोष द्विवेदी ने अपने पिता स्व राजेश द्विवेदी (गुड्डू द्विवेदी) की जयंती पर रामचरित मानस अखंड पाठ का आयोजन स्वामी रघुनंदन स्वरुप जी महाराज जन्मभूमि परिसर में आयोजित किया। अखण्ड पाठ समापन के बाद हवन पूजन किया गया उसके उपरांत प्रसाद वितरण हुआ। समाज सेवी गुड्डू द्विवेदी की जयंती पर आये हुए लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। लोग उन्हें याद कर भावुक हो गए तथा समाज के हर व्यक्ति के साथ सुख दुःख में हमेशा योगदान देने को याद किया। उनकी जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन ( रजि )सुनाद न्यूज व जय मां शुम्बहा देवी सेवा समिति (रजि) मानव सेवा संगठन व जय श्री शोभन सरकार युवा उत्थान समिति के विशेष सहयोग से किया गया। जिसमें करीब एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम आयोजक पुत्र आशुतोष द्विवेदी ने कहा स्व पिता के पदचिन्हों पर चलकर समाज के हर वर्ग के सुख-दुख में खड़ा होकर बराबर की सहभागिता निभाऊंगा। उन्होंने परिवार के लोगों को विषम परिस्थितियों में भी कभी हार न मानने की सीख दी थी। उनकी वहीं सीख आज सभी लोगों को प्रेरणा देती है। इस मौके पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, विमल द्विवेदी,महामंत्री राजा तिवारी, घनश्याम शुक्ला, मोनू पाण्डेय, आचार्य प्रदीप जी महाराज, जय प्रकाश पाल,उमाकांत द्विवेदी, विभूकांत द्विवेदी, सोमेश अवस्थी, बृजेश द्विवेदी, बीनू भदौरिया, नितिन गुप्ता, विकास चन्द्र गुप्ता, मधुर द्विवेदी, एडवोकेट करूणेश पाण्डेय, दीपक शुक्ला, रामप्रकाश कमल, सोनेलाल कमल, सुरेन्द्र तिवारी, पंकज पाल,पप्पू सिंह चन्देल, देवी प्रसाद मिश्रा, अखिलेश राठौर, मुकेश राठौर, राजेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।